सिरौली : नगर में अस्पताल के समीप बने 400 केवी विजली स्टेशन का ट्रांसफार्मर वीति रात ओवरलोड के चलते जल गया जिसके चलते इससे जुड़े नगर के बड़े एवं प्रमुख इलाके इंटर कालेज मार्केट, चैयरमैन मार्केट नगर के अंदर की मुख्य बाजार के साथ साहूकारा मोहल्ला सभी बीती रात से गुप् अंधकार में डूब गए । उधर इस भीषण गर्मी में आज पूरे दिन विजली न आने से इन क्षेत्रों के लोगो मे हाहाकार मचा रहा साथ सर्वाधिक परेशान इस गर्मी में घरों में जीवनयापन करने वाली महिलाएं रही ।इससे जुड़े क्षेत्रो के नाराज लोगो ने विजली विभाग पर आरोप लगाया है कि वह ओवरलोड समस्या का समाधान नही कर रहा है । साहूकारा के वेदप्रकाश गुप्ता , रामु कठेरिया, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता का कहना है कि मोहल्ला साहूकारा के लिए अलग से ट्रांसफार्मर पास किया था जिसे विजली वालो ने प्यास में लोगों से सांठगांठ कर लगा दिया जबकि मुख्य बाजार के सर्राफ़ व्यापारी राजकुमार गुप्ता, संदीप नेताजी, धर्मेंद्र गुप्ता भग्गू भारद्वाज, आदि का आरोप है कि मुख्य बाजार के व्यापारी सर्वाधिक विल विभाग को अदा करते हैं फिर भी उनकी ओवर लोड समस्या का निदान करने में विजली विभाग दिलचस्पी नहीं लेता नतीजा यह है कि यही ट्रांसफार्मर ज्यादातर जलता है और व्यापारियों के व्यापार में दिक्कतें आती है । उन्होंने अफसरों से इसका लोड बांटने के लिए एक और 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की अफसरों से मांग की है ।