सिरौली : नगर में नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के सभी मुख्य चौराहों पर सी सी टीवी कैमरे लगवा दिये है । यह प्रस्ताव मौजूद प्रदेश के पशु एवं दुग्ध मन्त्र
मंत्री धर्मपाल सिंह ने गत 6 माह पूर्व नगर पंचायत वॉर्ड की बैठक में स्वंय रखा था । जिसपर नगर पंचायत ने तत्काल अमल कर मंत्री जी की इच्छा पूरी कर दी ।अब नगर के सभी मुख्य चौराहे कैमरों की जद में आ गए यह प्रत्येक गतिविधियों पर नगर पंचायत प्रशासन की कड़ी नजर रहे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री श्याम वचन सरोज ने बताया कि फिलहाल आंवला चौराहा अलीगंज चौराहा, शाहबाद रोड नगर पंचायत कार्यालय गेट पर कैमरे लगे है जो 24 घंटे चालू रहेंगे तथा इन प्रमुख इलाको की हर घटना को कैमरे में कैच किया जा सकेगा ।