बदायूं : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूं नगर द्वारा स्थापना दिवस के अंतर्गत चल रहे सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के निमित्त दास कॉलेज बदायूं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें अनेकों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने रक्तदान किया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित पटेल ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही ऐसे कार्यों को गति देता रहता है साल के 365 दिन लगातार सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम करता रहता है उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान महादान है हम किसी की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी बीच जिला सह प्रमुख डॉक्टर सत्यम मिश्रा जी ने कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिला सह संयोजक धर्मेंद्र प्रताप ने समस्त मेडिकल टीम का अभिनंदन किया ।तहसील संयोजक अमन सक्सेना ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज विद्यालय लेवल पर यह कार्यक्रम कर रहा है लेकिन आगे आने वाले समय में परिषद एक बड़ा रक्तदान शिविर लगाएगा जिसमें सैकड़ों लोग रक्तदान करेंगे ।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग का भी विशेष योगदान रहा शिविर में जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन जी, राजवीर गुर्जर जी ,एकता सक्सेना, दीक्षा सक्सेना, शिवम वर्मा,प्रिन्स विशाल दीक्षित,शिवम सक्सेना,आयुष पटेल सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।