बदायूं । आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक /पर्यवेक्षक एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर किया गया । बैठक में सभी अनुदेशकों ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों की उच्च न्यायालय के क्रम में नियुक्ति की जाए ।
जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अब तक अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों का बहुत ही शोषण हो चुका है । अब अनुदेशक जागरूक हो चुका है । और अपना हक लेने के लिए कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है। अनुदेशक अव नियुक्ति करा कर ही दम लेंगे । इस मौके पर निर्णय लिया गया कि संगठन की अगली बैठक 5 अप्रैल को होगी । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजहरुद्दीन ,राजेश्वर यादव, मनीष बाबू, मेघनाथ सिंह ,संगीता सक्सेना ,महिपाल ,विशन बाबू ,प्रभाकर शर्मा ,साजिद हुसैन, बृजेश बाबू, गिरेंद्र सिंह ,मोरपाल, धर्मेंद्र कुमार, प्रेमपाल ,रजा अहमद ,बलवीर ,रमेश चंद्र, महिपाल ,राम अवतार, लव पाल मौर्या ,आदि मौजूद रहे । विशेष सहयोग नफीस अहमद एवं शरीफ अहमद का रहा । ब्लॉक स्तर पर जो भी अनुदेशक भाई-बहन कार्यरत रहे हैं वह खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर अपना नाम सूची में सम्मिलित कराने की कृपा करें जिससे सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराई जा सके ।