बीघापुर उन्नाव । तहसील बीघापुर के गांव इंदेमऊ निवासी दीपक कुमार पुत्र राम सागर ने उप निबंधक कार्यालय बीघापुर में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही एक दूसरे व्यक्ति जिसका भी नाम दीपक कुमार पुत्र राम सागर है बीघापुर तहसील जाकर मेरी जमीन का बैनामा करने गए थे उसी समय गांव से मुझे फोन पर इस पूरे प्रकरण की जानकारी हुई तत्काल आकर मैंने बैनामा रुकवाया तभी वह लोग मौका पाकर वहां से भाग निकले जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी उप निबंधक कार्यालय से की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।
वहीं पीड़ित दीपक कुमार शर्मा ने बताया इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत थाना पुलिस से भी करेंगे जिससे भविष्य में ऐसा ना हो सके।