BUDAUN SHIKHAR-UP
ब्रेकिंग लखनऊ
रिपोर्ट-आर के आजाद
अब बूढ़े मां बाप को सताना औलाद को पड़ेगा महंगा।
प्रॉपर्टी के लिए झुटा ढोंग रचने वाली औलादों पर होगी कड़ी कार्यवाही।
प्रकरण सामने आने पर पहले औलाद को दी जाएगी हिदायत।
उसके बाद भी परेशान करने पर होगी कड़ी कार्यवाही।
तीन साल की जेल और 10हज़ार का जुर्माना होगा मक्कार औलादों पर।
तहसील दिवस पर बुजुर्ग की शिकायत के बाद डीएम ने लिया निर्णय।