शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर महानगर की हनुमत धाम नगर इकाई के द्वारा 9 जुलाई विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) के उपलक्ष में हनुमत धाम परिसर में मैडिविजन आयाम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता रही
व विभाग सह संयोजक अनुज जौहरी का प्रवास रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता का रहना हुआ।
मुख्य वक्ता प्रांत सह मंत्री श्रुति गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को राष्ट्रीय एवं छात्र हित के लिए हुई थी जिसके चलते 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में सप्ताह व्यापी कार्यक्रमों के चलते निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हनुमत धाम परिसर में कराया गया जिसमें मरीजों की जांच की गई एवं उनको दवाई भी दी गई।
विभाग सह संयोजक अनुज जौहरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न आयामों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी लोगों से कहा की सभी लोग दिन में 5 से 6 बार हाथों को साबुन से धोया करें यदि वह कहीं यात्रा करते समय या कहीं बाहर होते हैं तो वह वहां पानी ना होने के कारण साबुन से अपने हाथ नहीं दो पाते हैं जिससे वे बगैर हाथ धोए हुए बाहर खाने की वस्तुओं का सेवन कर लेते हैं जिस कारण हाथों के कीटाणु उनके खाने के द्वारा पेट में पहुंच जाते हैं और वे बीमार हो जाते हैं इसीलिए अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप बाहर हो तो अपने पास सैनिटाइजर रखें उसका समय-समय पर उपयोग करते रहे जिससे कि आपको होने वाली बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कार्यक्रम संयोजक आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अभाविप के मैडिविजन आयाम के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शुगर, बीपी व हिमोग्लोबिन की जांच की गई व दवाइयां दी गई जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क उपचार कराया।
कैंप में डॉक्टर शादमन आलम , शमसुद्दीन ,आकाश मिश्रा पूरी टीम के साथ सहयोग रहा
कार्यक्रम में प्रांत सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता,महानगर सह मंत्री वैभव सक्सैना , रौनक पाल, अभय शुक्ला ,आलोक रस्तोगी, अनुज वर्मा भागेश सुबोध रावत शिवम कश्यप, अनुराग सुधांशु पाल, जतिन श्रीवास्तव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।