बदायूँ : एसएसपी डॉ0 ओपी सिंह के निर्देशन मे अपराध, अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना बिसौली पुलिस ने मुकदमे मे वांछित अभियुक्त विक्की पुत्र राजेंद्र निवासी लोटनपुर थाना कोतवाली जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मुकदमे मे वांछित अभियुक्त चंद्रभान पुत्र लालकरन निवासी ग्राम डुमैरा थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

 

शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. रामवरन पुत्र कल्यान लोधी, 2. नत्थूलाल पुत्र ऊधव तथा 3. कृष्णपाल पुत्र थम्मनलाल लोधी नि0गण ग्राम अमानाबाद थाना बिनावर जनपद बदायूँ, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. छत्रपाल पुत्र हेमराज निवासी ग्राम बनकोटा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं तथा 2. मोहम्मद साकिर पुत्र अब्दुल सज्जाद निवासी ग्राम पुसगवां थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *