अलीगढ़, संवाददाता। प्रदेश के नागरिक उड्यन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल नौ एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। प्रदेश में तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे हैं। आठ एयरपोर्ट से 62 घरेलू उड़ानें और 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं। पांच एयरपोर्ट पर 95 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। चार हवाई अड्डों पर भूमि लेने की प्रक्रिया गतिमान है। उत्तर प्रदेश देश भर में पहला राज्य होगा जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालित होंगे। 2017 में सरकार बनने से पहले जहां चार एयरपोर्ट संचालित हो रहे थे, वहीं साढ़े चार साल के कार्यकाल में नौ एयरपोर्ट संचालित कर प्रदेश के विकास को एक नई उड़ान मिल रही है। प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम को करोड़ों की आर्थिक सहायता प्रदान कर अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की को एक नई दिशा दी है। अलीगढ़ वासियों को नए साल में हवाई यात्रा की सौगात मिलने वाली है।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में बोले नागिरक उड्डयन मंत्री
आठ जनवरी 2022 को कानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को अलीगढ़ आए नागरिक उड्यन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सर्किट हाउस में मीडिया से बाचतीत में कहा कि प्रदेश सरकार का इस बात पर फोकस है कि यूपी को किस प्रकार से जल्द से जल्द हवाई यात्रा का हब बनाया जाए। इस दिशा में प्रदेश सरकार सिर्फ सोच ही नहीं रही बल्कि धरातल पर भी कार्य करते हुए अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश के कई शहरों में एयरपोर्ट का संचालन भी किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात देकर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने का काम किया गया है। दुनियां के चौथे सबसे बडे़ जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद 2024 से पहले उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी।
अलीगढ़ एयरपोर्ट पर 95 फीसद से अधिक काम पूरा
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ एयरपोर्ट पर 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। सुरक्षा एवं लाइसेंस के मामले में कुछ जिम्मेदार अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। उन्होंने संकेत दिये हैं कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में अलीगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है। उन्होंने कहा कि मा प्रधानमंत्री ने देश को एक ट्रिलियन इकॉनमी अर्थव्यवस्था बनाने का सपना देख, देश को वैश्विक गुरू बनाने का संकल्प लिया है। जिसको पूरा करने के लिए मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को सुदृृढ़ करते हुए निवेश के लिए समृद्धशाली और उत्तम माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि निरंकुश पर अंकुश लगाने का कार्य उत्तर प्रदेश से पूरा देश सीख रहा है। आज देश भर के राज्य चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी जैसा मुख्यमंत्री उन्हें भी मिल जाए। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत किये जा रहे कार्य में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हर प्रकार की अनियमितता पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा एकदम स्पष्ट है वह अच्छा सोच रही है, अच्छा कर रही है।