BUDAUN SHIKHAR -UP

लखनऊ

रिपोर्ट – आर के आजाद

 

आगरा बस हादसे पर सीएम योगी सख्त।

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सीएम ने किया तलब।

प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला को सीएम ने किया तलब।

सीएम योगी से मिलने मंत्री-प्रमुख सचिव पहुंची।

लोक भवन पहुंचे तलब किए गए लोग।

रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी करेंगे चर्चा।

स्वतंत्र देव सिंह व आराधना शुक्ला से करेंगे चर्चा।

आगरा एक्सप्रेस बस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई है।

डीजीपी ओपी सिंह भी लोकभवन पहुंचे।

एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले ट्रैफिक थानों पर होगी चर्चा।

मुख्यमंत्री ने डीजीपी को भी किया है तलब।

आगरा बस हादसे के बाद सीएम की अहम मीटिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *