संजय शर्मा

बदायूँ :। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस जनपद में बड़ी शान शौकत के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य अथिति सहकारिता पूर्वोत्तर राज्य विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी बागीश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर बदायूं लखनऊ बदायूं के लिए बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। एआरएम बीके शुक्ला ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश परिवहन के अंतर्गत बदायूं के दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों चौधरी बदन सिंह एवं कुंवर रुकुम सिंह के नाम से दो बस एक्सप्रेस सेवा प्रारंभ की गई है।

बस प्रतिदिन बदायूं से प्रातः छह बजे वाया हुल्लापुर-हरदोई होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होगी एवं अपराहन दो बजे कैसरबाग बस अड्डा लखनऊ से बदायूं के लिए चलेगी। उन्होंने बदायूं क्लब बदायूं में क्लब भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इसके पश्चात जनपद बदायूँ के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर आधारित डा अक्षत अशेष द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष फूलमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर जिला प्रशासन, संस्कृति विभाग तथा बदायूँ क्लब द्वारा आजादी के 75वां अमृत महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया, स्वतंत्रता सेनानी अशर्फीलाल जी की पत्नी श्रीमती वरफा देवी जी सम्मान शाल उडाकर किया। शासन द्वारा विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉल अवलोकन कर जानकारी ली। संस्कृति विभाग की कलाकार शालिनी शर्मा एवं स्कूली बच्चों राजाराम इंटर कालेज, मदर एथेना स्कूल, व क्लब के बच्चों आद्विक, अर्जुन, ओम, मिष्ठी द्वारा देश भक्ति से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, ट्रेक्टर, चेक, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन आदि वितरित किए।

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि आज देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया है। प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के आदेश पर हर घर तिरंगा का कार्यक्रम शुरु हुआ। जगह-जगह प्रभात फेरियाँ निकाली गईं, यह देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि जब हम हाथ में तिरंगा थाम लेते हैं, तो निश्चित ही हमारा सीना 56 इंच हो जाता है। कल्पना करके देखिए कि देश को आजाद कराने के लिए कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों, नौजवानों, माँओं-बहनों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया है, आज मैं उन सभी का नमन करता हूँ।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को भी सम्मानित किया गया। अन्त में डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना एवं डा अक्षत अशेष ने किया। इस अवसर पर पीडी अनिल कुमार, जिला पंचायत अधिकारी श्रेया मिश्रा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारती, शारदेंदु पाठक सहित क्लब के सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *