इस अवसर पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग प्रत्येक पंचायतों में अमृत सरोवर की स्थापना कर पानी को संचित किया गया जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके। आज जब पूरे देश में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है वहीं प्रदेश सरकार ने विशेष पहल करते हुए सेल्फी विद अमृतसरोवर लॉन्च किया है। जिसके तहत सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड अमापुर के विभिन्न पंचायतों में किया गया ।
वजीरपुर, किशोरपुर, नगला कुंदन, रेखपुर, सैलई, जाटऊ अशोकपुर, वीनपुर कलां, खुशकरी, नीमरी व कासिमपुर मिहारी आदि ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, संबंधित सचिव, प्रधान, तकनीकी सहायक निर्मल सिंह, गंगा सिंह व कंप्यूटर ऑपरेटर शिवमोहन गुप्ता, समूह की महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे । सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खींचकर माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय केंद्रीय एवं पंचायतराज मंत्री, माननीय मंत्री ग्राम विकास उत्तर प्रदेश को टैग करते हुए लगभग 500 लोगों द्वारा ट्वीट भी किया गया।