संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
*चौकी प्रांगण में हुई पीस कमेटी की मीटिंग*
मिरहची, एटा– आगामी समयावधि में सभी धर्मों के त्यौहारों को मद्देनजर सीओ सदर संगमलाल मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की बैफक हुई।
क्षेत्राधिकारी सदर संगमलाल मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी धर्म विशेष के व्यक्ति को धार्मिक माहौल बिगाड़ने का अधिकार नहीं है। अगर किसी भी व्यक्ति विशेष ने धार्मिक माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया तो संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अतः सभी धर्मों के लोग आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने लोगों को जानकारी दी कि कुछ सिरफिरे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कस्बा व क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आप लोगों को ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना है। पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बौबी साहू, बीरेश खां, विजय भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप लोधी, गौरव साहू, अवनीश साहू, सुनहरी खां, पिंटू यादव, बाबूराम, आनंद यादव, विक्की यादव, अनिल यादव, बबलू चौहान, अमोल कुमार, मु. रफीक सैफी, शाहिद रजा, अजय यादव, अजेंद्र, चांद मियां, आदि गणमान्य उपस्थित थे।
लफोटो कैप्सन– पुलिस चौकी परिसर में आयोजित पीस कमेटी में उपस्थित गणमान्य को संबोधित करते क्षेत्राधिकारी सदर संगमलाल मिश्रा।