बदायूँ : मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान,सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 के तहत मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डा0 राकेश सिंह ,आयुक्त बरेली मण्डल सौम्या अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बदायूँ मनोज कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह द्वारा आसिम सिद्दीकी मैमोरियल डिग्री कालेज बदायूँ में शासन द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पाखवाड़ा अभियान के दृष्टिगत जनजागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। जिसके अन्तर्गत आम जनमानस को हेलमेट व सीट बेल्ट तथा यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया।

सड़क सुरक्षा पाखवाड़ा अभियान

आमजनमानस को यातायात/सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरुक कर नियों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया,वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गयी। यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकती है। वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने,निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने,शराब पीकर वाहन न चलाने आदि का पालन करने हेतु अपील की गई।

मिशन शक्ति जागरुकता अभियान

महोदय द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आमजनमानस को शासन-यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नं0-1090,महिला हेल्पलाइन नं0 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्पलाइन नं0 1098 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

साइबर सुरक्षा जागरुता अभियान

साइबर अपराध में डेविड कार्ड,एटीएम फ्राड,क्रेडिट कार्ड,यूपआई फ्राड,आनलाइन लाटरी इनाम आदि संबंधित लिंक भेजने संबंदित फ्राड,फेसबुक व वाट्सएप एप संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। एवं कैसे इन अपराधों से बचा जाए उन तरीकों को बताया गया साथ ही इस सम्बन्ध में अपील की गई कि अपने पारिवारिक जनों व आस-पड़ोंस के लोगों को भी साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरुक करें। यति किसी के साथ वित्तीय फ्राड होता है तो तुरंत साइबर सेल,संबंधित थानों पर तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि शीघ्र कार्यवाही कर आपकी मदद की जा सके। इस अवसर पर प्रभारी साइबर सैल आदि उपस्थित रहे।

 

वृक्षारोपण

पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली श्री डा0 राकेश सिंह ,आयुक्त बरेली मण्डल श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी बदायूँ श्री मनोज कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया तथा सेफ वर्ड मिशन के अन्तर्गत महोदय द्वारा चिड़िय़ों के लिए पेड़ों पर दाना-पानी को रखा गया।

आईजीआरएस पोर्टल

पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली द्वारा आईजीआरएस पोर्टल में जनपद बदायूँ का प्रथम स्थान प्राप्त होने पर आईजीआरएस प्रभारी श्री जितेन्द्र सक्सेना व टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम खजुरारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत हेतु  अधि0गण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *