BUDAUN SHIKHAR-UP
लखनऊ
रिपोर्ट – ममता सिंह- लखनऊ
रायबरेली सड़क हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा ने बुधवार को उन्नाव के मिश्रा घाट पर अपनी पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान जिला प्रशासन का पूरा अमला मौजूद रहा. बता दें सड़क हादसे में सीबीआई की गवाह और पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी. मौत के तीन दिन बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस सड़क हादसे में पीड़िता और उसके वकील महेंद्र प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.
हाईकोर्ट से 12 घंटे की पैरोल मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रायबरेली जेल से पीड़िता के चाचा को मिश्रा घाट लाया गया, जहां उन्होंने अपनी पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी. आज शाम 6 बजे तक उन्हें पैरोल मिली है. वे रेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई के ऊपर जानलेवा हमले के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं..