BUDAUN SHIKHAR-UP
लखनऊ
रिपोर्ट-आर के आजाद
एक बार फिर दबंग चुलबुल पांडे की दबंगई देखने को मिली।
दबंग दरोगा ने वरिष्ठ नागरिक को लात घूंसों से पीटा।
बुजुर्ग को बचाने के बजाय सराफ़ा चौकी इंचार्ज मूक दर्शक बना देखता रहे तमाशा।
ड्यूटी पर मौजूद चौकी इंचार्ज सराफ़ा ने अज्ञात दरोगा को मौके से भगाया।
मार से बेहोस हुए बुजुर्ग को स्थानीयों किया अस्पताल में भर्ती।
दबंग दरोगा ने बीच सड़क पर बुजुर्ग से छुआएं पैर।
दबंग दरोगा व कृष्णानगर पुलिस की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सर्राफा चौकी के ठीक सामने का मामला।