बदायूँ : अलापुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
थाना अलापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पैट्रोल पम्प कस्बा ककराला के पास सामने बदायूँ की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी जिसे देखकर मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यह वही मोटरसाइकिल है जो चोरी की है और उसके पास अवैध असलाह भी है । मोटरसाइकिल को देखकर पुलिस टीम द्वारा मो0सा0 को रोकने का इशारा किया तो मो0सा0 चालक ने मो0सा0 मोडकर भागने का प्रयास किया, परन्तु थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मो0सा0 समेत गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इसने अपना नाम आसिफ उर्फ आशू पुत्र आशिक अली उर्फ चाँद मियां निवासी अंगथरा थाना वजीरगंज जिला बदायूँ बताया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 र व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।
पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने करीब एक वर्ष पूर्व बदायूँ कचहरी पर से चुराई थी, आज इसे बेचने आया था कि आपने पकड़ लिया । चैकिंग के डर से मैंने नम्बर प्लेट बदल कर दूसरी नम्बर प्लेट लगा ली थी कि जिससे मैं पकड़ा ना जाऊँ। साहब में मो0सा0 चोरी करके उसकी नम्बर प्लेट बदलकर कम दामों पर बेचकर पैसा कमा
हूँ । करीब 4 दिन पहले भी एक और मोटर साईकिल यहीं ककराला में बेचने के लिए आया था लेकिन बिक नही पाई थी इसलिए मैं यहीं थोड़ी दूर पर मजार के पीछे खड़ी कर गया था ।
आरोपी की निशांदेही पर एक और मो0सा0 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर बरामद हुई । आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।