बदायूं – जनपद में ऐतिहासिक होगा अखण्ड कवि सम्मेलन

लगातार 24 घण्टे कवि करेंगे काव्य पाठ

तुलसी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा काव्य उत्सव का आयोजन स्काउट गाइड भवन में कल 11 बजे होगा । जिसका उद्घाटन आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप व पूर्व मंत्री नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता करेंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों के साहित्यकार आ रहे हैं । ये अद्भुत अखण्ड कवि सम्मेलन होगा । जो कि निरंतर २४ घंटे कवि काव्य पाठ करेंगे । कार्यक्रम संयोजक कवि षटवदन शंखधार ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं । अब केवल अंतिम रूप दिया जा रहा है । जिसमें जिले के विभिन्न गणमान्य लोग सहयोग कर रहे हैं कार्यक्रम सुबह १० बजे शुरू होगा और अगले दिन १० बजे समापन होगा । कार्यक्रम में अलग अलग सत्र बनाये गये हैं । जिससे काव्य पाठ करने में असुविधा ना हो | सभी साहित्यकारों का सम्मान किया जायेगा |यह कार्यक्रम इंडियन बुक‌‌‌ आफ रिकार्ड में दर्ज होगा| कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल श्रोत्रिय, आमोद मिश्रा ललितेश कुमार,पवन शंखधार, विष्णु असावा, हर्षवर्धन मिश्रा, अचिन मासूम के साथ पूरी टीम लगी हुई हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *