बदायूँ : 05 अगस्त। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं संबंधित अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कायाकल्प के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित पैरामीटर्स पर उसावां की प्रगति ठीक न होने पर डीएम ने बीडीओ का स्पष्टीकरण तलब किया है। विकासखंड कादरचौक में कार्य की स्थिति ज्यादा खराब होने पर पांचों सचिवों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के डीएम ने निर्देश दिए हैं।
डीएम ने निर्देश दिए कि बालक बालिका शौचालय टाइल्स रनिंग वाटर बाउंड्री वॉल लैंप सहित समस्त मानकों से विद्यालयों को संतृप्त किया जाए। डीएम ने बीडीओ और एडीओ की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिए हैं कि अपने स्तर पर कार्यों की बैठक कर कार्यों को पूर्ण करें। सभी विद्यालयों में कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार होने चाहिए कुछ विद्यालयों को मॉडल विद्यालय बनाएं वहां लर्निंग एक्टिविटीज बढ़ाई जाए।
—-