पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने बैंक खाते कियोस्क आधारित पेमेन्ट बैंक यथा फिनो पेमेन्ट बैंक, एयरटेल पेमेन्ट बैंक तथा पे0टी0एम0 बैंक में खुले खातों का प्रयोग किया जाता रहा है। उक्त के सम्बन्ध में निदेशालय, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या सी0-5620/स0क0/शिक्षा-अ/ 3/490/2022-23 दिनांक 29 मार्च, 2023 के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में अध्ययनरत् छात्रों के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित आवेदन करने हेतु बैंक खाते को कियोस्क आधारित पेमेन्ट बैंक यथा फिनो पेमेन्ट बैंक, एयरटेल पेमेन्ट बैंक तथा पे0टी0एम0 बैंक में न खोले जाने एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर से छात्रों को अपने आधार नम्बर उक्त बैंकों के खाते में सीडिंग की कार्यवाही न किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अतः जनपद की समस्त शैक्षिक संस्थाओं के संस्थाध्यक्षों/प्रधानाचार्याें/प्राचार्यों को अवगत कराना है कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को स्पष्टरूप से निर्देशित कर दें कि पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु समस्त छात्र/छात्रा द्वारा बैंक खाते को कियोस्क आधारित पेमेन्ट बैंक यथा फिनो पेमेन्ट बैंक, एयरटेल पेमेन्ट बैंक तथा पे0टी0एम0 बैंक में न खोले एवं अपने अधार नम्बर को उक्त खातों में सीडिंग की कार्यवाही न कराएं।