कोंच(जालौन):गत रोज ग्राम भदेवरा में एक किशोर को सर्प ने दंश कर लिया था।परिजन उसे उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था, वहीं इसके बाद भी किसी चमत्कार की आस में परिजन किशोर को झाड़ फूंक कराने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर गये लेकिन अंततः परिजनों को निराशा ही हाँथ लगी। गुरुवार को कोतवाली की खेड़ा चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विदित हो कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी शरीफ का 11 बर्षीय इकलौता पुत्र राज मंगलवार/बुधवार की रात घर में बने कमरे में सो रहा था तभी वहां निकले एक जहरीले सर्प ने उसे दंश कर लिया था।कुछ देर बाद समीप ही सो रहे पिता शरीफ की आंख खुली तो उसने देखा कि सर्प दीवार के सहारे चल रहा था।परिजन गंभीर हालत में राज को एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये थे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।इकलौते बेटे की इस प्रकार से दुःखद मौत हो जाने पर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।