जनपद बदायूॅ में 17 मई 2023 महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत केदारनाथ इण्टर कालेज में जेण्डर समानता कार्यक्रम का आयोजन सारिका गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया।
माननीय श्रीमती सारिका गोयल द्वारा बालिकाओ को अपने जीवन सघर्ष के बारे में बताते हुए बालिकाओ को प्रेरित किया व मुश्किलों को नकारते हुए जीवन में आगे बढे बालिकाओ को जेण्डर समानता के बारे में चर्चा की उन्होने बताया कि बालक-बालिकाओ में कोई भेदभाद नही है। आज के समय में बालिकायें हर क्षेत्र में बहुत आगे है। श्रीमती रिचा गुप्ता द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया। इसी क्रम में श्रीमती छवि वैश्य जिला समवन्यक द्वारा विभाग की सभी योजनाए मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, पति मृत्यु उपरान्त विधवा पेशन योजना की जानकारी दी गई। श्रीमती अमलेश गुप्ता प्रधानाचार्या केदारनाथ इण्टर कालेज द्वारा आभार व्यक्त किया गया व बालिकाओ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी गई। प्रवीण कुमारी कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन व आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ व बालिकाए उपस्थित रही।