10 दिनों से चल रहा था कोरोना का इलाज, पीयूष बोले- अब मेरी जिंदगी पहले की तरह नहीं रहेगी, मैंने अपनी ताकत खो दी

मुरादाबाद, एजेंसी  : इंटरनेशनल क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को निधन हो गया। प्रमोद पिछले 10 दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पीयूष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अब मेरी जिंदगी पहले की तरह नहीं रह पाएगी। मैंने अपनी ताकत खो दी। मेरे पिता मेरे मजबूती के स्तंभ थे।

कई खिलाड़ियों ने शोक जताया

प्रमोद चावला के निधन पर कई इंटरनेशनल क्रिकेटरों ने शोक जताया। सुरेश रैना ने लिखा- ये सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके अलावा आरपी सिंह, मोहसिन खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया।

मुंबई इंडियंस ने भी दुख जताया

IPL में पीयूष की टीम मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें सांत्वना दिया। टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा- हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं। भगवान आपको मजबूती प्रदान करे। पीयूष को इस साल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। वे लीग के थर्ड हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। पीयूष ने IPL में 156 विकेट चटकाए हैं।

मुरादाबाद के रहने वाले हैं पीयूष

-पीयूष चावला मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। भारत के लिए अब तक वो 3 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेल चुके हैं।

-17 साल और 75 दिन की उम्र में 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

-पीयूष ने 16 साल की उम्र में घरेलू टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर को आउट किया। उसी को अपने करियर का बेस्ट विकेट मानते हैं।

-वे 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं।

-2006 में पीयूष ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था।

चेतन सकारिया के भी पिता का निधन

कोरोना के दूसरे लहर ने भारत में कोहराम मचा रखा है। कई प्लेयर्स भी इससे प्रभावित हुए हैं। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का भी कोरोना से निधन हो गया था। वहीं, भारतीय वुमन्स टीम की सीनियर प्लेयर वेदा कृष्णमुर्ति ने इस बीमारी की वजह से अपनी बहन और मां को खो दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *