संवाद सूत्र, मिरहची: अखतौली गांव के किसानों ने तहसीलदार सदर को करों नदी से खेतों की सिंचाई को पक्की नाली बनवाये जाने को ज्ञापन दिया है। तहसीलदार सदर ने किसानों को पक्की नाली बनवाये जाने का आश्वासन दिया है।
गांव अखतौली के किसान दीपेंद्र यदुवंशी, बखेडी सिंह, रनवीर सिंह, सूरजपाल, अशोक कुमार आदि दर्जनभर किसानों ने तहसीलदार सदर सी.पी. सिंह को ज्ञापन देकर करों नदी से फसलों को सिंचित करने के लिये कच्ची नालियों को तुडवाकर नई पक्की नाली बनवाये जाने की मांग की। किसानों ने तहसीलदार सदर को अपनी पीड़ा से अवगत कराया कि उनके यहाँ के किसानों की मुख्य फसल धान व गेहूँ है। फसलों को सिंचित करने का एकमात्र सहारा करों नदी है, जिससे समस्त किसान कच्ची नाली से होकर खेतों तक फसलों की सिंचाई को पानी लाने का कार्य करते हैं। किसानों ने बताया कि पानी को खेतों लाते समय कच्ची नाली धंस जाती है। और पानी खेतों में पहुंचकर बर्बाद होता रहता है। किसानों ने बताया कि अगर प्रशासनिक अधिकारी के हस्तक्षेप से नाली पक्की करवा दी गईं तो निश्चित ही किसानों को अपनी फसलों को सिंचित करने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा। अगर किसानों की फसलों को पानी पर्याप्त मात्रा में मिलने लगा तो निश्चित तौर पर उनकी आमंदनी में भी गुणात्मक बृद्धि होने लगेगी। किसानों द्वारा दिये गये ज्ञापन को लेकर नाली पक्की बनवाये जाने की मांग को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में देकर जल्दी ही पक्की नाली बनवाये जाने का आश्वासन देकर घरों को वापिस भेज दिया। ज्ञापन देने वाले किसानों में यश यादव, सूरजपाल, रामकेश, मुंशीलाल, आशा देवी, राजू, यादराम सिंह, रोहित कुमार, अंकित कुमार, विवेक बघेल, रनवीर सिंह, देशराज सिंह, बखेडी सिंह, सुखवीर सिंह, नितिन कुमार, शिवम कुमार आदि दर्जनों किसान शामिल थे।
फोटो कैप्सन–खेतों की सिंचित करने में प्रयुक्त की जाने वाली नाली को पक्का बनवाने को तहसीलदार सदर को ज्ञापन सोंपते किसान दीपेंद्र यदुवंशी।