संवाद सूत्र, मिरहची: जनपद फीरोजाबाद निवासी सुमित पुत्र महेशचंद्र थाना मिरहची क्षेत्र के रतनपुर गांव के सामने हजारा नहर में आत्महत्या के उद्देश्य से छलांग लगा दी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना मिरहची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव की तलाश को गोताखोर लगाये हैं।
एटा के भगीपुर निवासी 27 वर्षीय सुमित पुत्र महेशचंद्र जो अपने परिजनों के साथ फीरोजाबाद में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। गत दो दिन पूर्व सुमित की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी से गुस्साये युवक ने पत्नी का मोबाइल और स्वयं का मोबाइल तोड़ दिया। गुरूवार की दोपहर सुमित अपनी भाभी का मोबाइल लेकर घर की बाइक से थाना मिरहची क्षेत्र के गांव रतनपुर पहुंचा। रतनपुर हजारा नहर पहुंचे युवक ने अपने परिजनों को लोकेशन डालने के बाद युवक ने मोबाइल तोड़ दिया। आत्महत्या करने से पहले युवक सुमित अपनी बाइक, मोबाइल, शर्ट और पर्स जिसमें लगभग पच्चीस सौ रूपये नगद रखे मिले को नहर के किनारे रखकर नहर में कूद गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया ने पी.ए.सी.गोताखोरों को बुलाकर युवक के तलाशने के लिये सर्च अभियान चला रखा है, लेकिन काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी।