बदायूँ : 05 अगस्त। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक कर निर्देश दिए कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम हर घर तिरंगा का आयोजन 11 से 17 अगस्त तक कराया जाएगा।
डीएम ने निर्देश दिए कि तिरंगा मानक के अनुसार लगाए जाए, इसके मान सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो। डीएम ने निर्देश दिए कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी घरों व दुकानों पर तिरंगा फहराया जाए दुकानदार अपनी दुकानों में तिरंगा लाइट एवं गुब्बारे सजाएं। क्षेत्र में प्रभात फेरी कार्यक्रम कराए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से तिरंगा वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 5-5 का लक्ष्य सभी विकास खंडों में दिया गया है। छुटपुट कमियों को दूर कर इसको 10 अगस्त तक पूर्ण कर वहां तिरंगा फहराया जाए।