BUDAUN SHIKHAR-UP
लखनऊ
रिपोर्ट-आर के आजाद
1 बार फिर से खाकी हुई शर्मसार।
दिन पर दिन पुलिसकर्मी खाकी पर लगा रहे हैं दाग।
शराबी सिपाही बना लोगो का मनोरंजन।
चारबाग मेट्रो स्टेशन के बाहर नशे मे धुत सिपाही ने बनाया खाकी का मज़ाक।
नशेड़ी सिपाही नशे में धुत करता रहा हंगामा
एक बार फिर सिपाही ने पुलिस महकमे को किया शर्मसार
नाका थाना क्षेत्र के चारबाग का मामला।
चारबाग में खाकी को दागदार करने वाला नशेड़ी सिपाही बाराबंकी में तैनात था,
तबादले के बाद सिद्धार्थनगर के लिए हुआ रवाना,
चारबाग में शराब पीकर किया हंगामा,
सिपाही की करतूत से महकमा हुआ शर्मसार और खाकी बनी हंसी का पात्र,
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिपाही का कराया मेडिकल परीक्षण,
आलाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।