अलीगढ़, 06 अक्टूबर 2022 ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ:

• गरीब निर्धन परिवार हेतु बालिकाओं की पढ़ाई का रास्ता हुआ आसान

• बालिकाओं के लिए मददगार साबित हो रही योजना : जिला प्रोबेशन अधिकारी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में कन्या सुमंगला योजना अहम भूमिका निभा रही है इसके दायरे में आने वाली बच्ची शिक्षित हो, इस बात को यह योजना सुनिश्चित कर रही है। जनपद में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो कन्या के जन्म के साथ उन पर होने वाले खर्च की अधिक चिंता करते हैं। कन्या के लिए शिक्षा, भरण पोषण पर पैसा कम खर्च करते हैं। इन सब को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों व जिनकी एक से ज्यादा बेटियाँ हैं, उन परिवार को कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यह जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह का।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बेटियों को स्वस्थ्य, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कुछ वर्ष पहले शुरू हुई कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो गया है। योजना का लाभ पाने के लिए 17,523 जरूरतमंदों ने आवेदन किया है। जिसमें से 16,800 आवेदन सत्यापित हुए हैं। जिसमें अब तक कन्या सुमंगला योजना से 14,621 बेटियों को लाभांवित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत एक व्यक्ति की अधिकतम दो बेटियों को ही लाभ दिया जा रहा है। दूसरे प्रसव में जुड़वा बेटियां होने पर पहली के साथ तीनों को लाभ मिल सकेगा।

कन्या सुमंगला का लाभ लेने वाले लाभार्थी राकेश कुमार निवासी अलीगढ़ के रहने वाले है, उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटीयां है उन्हें महिला कल्याण विभाग के गौरव चंदेल द्वारा इस योजना की जानकारी मिली थी। उनके द्वारा ही आवेदन जमा किया।

राकेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी जानवी को कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक तीन किस्तों के रूप में उनके बैंक खाते में उन्हें धनराशि राशि प्राप्त हो चुकी है। उनका कहना है कि दूसरी बेटी के लिए भी इस योजना तहत उन्होंने आवेदन कर लिया है।

 

———

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *