BUDAUN SHIKHAR -UP
फर्रुखाबाद
फर्ऱुखाबाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी ।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत जिला चिकित्सालय ,मोहम्मदाबाद,कमालगंज में प्रगति रिपोर्ट कम पायी गई ,तथा प्रसव उपरान्त देय राशि के भुगतान का प्रतिशत भी कम पाया गया ।जिसको लेकर जिलाधिकारी ने असन्तोष जाहिर कर शीघ्र अपेक्षित प्रगति करने के जिला मुख्य चिकित्साधिकारी ,एमओआईसी को निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना ,अन्धता निवारण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट भी कम पायी जाने पर कम्प्यूटर आपरेटर पर सख्ती दिखाते हुए शीघ्र पेन्डिग पडी फीडिंग कराने के निर्देश दिए । उन्होने क्रास चेकिंग कर शिथिल कर्मियों पर कार्यवाही के भी निर्देश जारी किये ।