BUDAUN SHIKHAR-UP
इटावा
रिपोर्ट-आर के आजाद
यूपी के इटावा में जिला कारागार से दीवाल फांद कर 2 कैदी फरार। जेल के बाहर मिला कैदियो के भागने का सामान।जेल पुलिस के पीछा करने के कारण एक कैदी रामानंद की प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन से कटकर हुई मौत। दोनो कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।
मृतक कैदी रामानन्द दशहरा थाना फफूंद औरेया का रहने बाला था। फरार दूसरा कैदी चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदुआ महानेपुर इकदिल का रहने बाला आजीवन कारावास की सजा काट रहा था । जीआरपी ने कैदी के शव को कब्जे में लिया। जिला कारागार में मचा हड़कंप, जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने चूक की बात मानी कहा जांच की जा रही है।