संवाद सूत्र, मिरहची: विगत दिवस संपन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय चयन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। जिसमें एम. एस. पब्लिक स्कूल मिरहची की छात्रा तान्या यादव का चयन हुआ है। तान्या के चयन पर स्कूल के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुये तान्या के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की है।
कस्बा स्थित एम. एस. पब्लिक स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा तान्या ने जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षाध्ययन के लिये आवेदन किया था। स्कूल के शिक्षकों ने तान्या सहित अन्य प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को कामयाबी हासिल करने के लिये लगन के साथ तैयारी कराई। परिणाम स्वरूप गत दिवस जारी हुये जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा में तान्या ने ब्लाक क्षेत्र में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। तान्या ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं स्कूल के गुरुजनों को दिया है। तान्या की कामयाबी पर उनके शिक्षक, इष्ट मित्रों एवं परिवार जनों ने तान्या के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हुये शुभकामनायें प्रेषित की हैं।