बरेली न्यू फेस ऑफ ग्लो ऑडिशन बरेली डांस स्टूडियो मैं आज किया गया राज कंपलेक्स बेसमेंट मिनी बाय पास हॉल में भव्य डांसिंग मॉडलिंग और सिंगिंग ऑडिशन 9 अप्रैल 2023 की शाम तक किया गया जिससे बरेली के ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्र के भी छोटे बच्चों की प्रतिमा को उभारने व निखारने का एक अवसर मिला व साथ ही साथ और एक अनुभव भी मिला प्रतिमाओं को उभारने के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं

सम्मानित व्यक्तियों द्वारा कलाकारों को मेडल एंड शील्ड देकर उत्साह बंधन किया गया तथा उच्च स्तर पर पहुंचने के लिए अच्छे कोरियोग्राफर द्वारा स्टेज पर सिखाने का मौका भी दिया गया इस मौके पर श्रीमती मनदीप कौर ( डायरेक्टर एंड फाउंडर ऑफ बरेली डांस स्टूडियो) और उनके सभी टीम मेंबर्स और कोरियोग्राफर आशीष मिश्रा, प्रजापति और विमल चौधरी का विशेष योगदान रहा तथा सिंगिंग में प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। शो के दौरान दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस शो में बरेली प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया शो में मशहूर एक्टर्स मॉडल प्रतिभागियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं।सभी दर्शकों ने इस सुहानी शाम तक का भरपूर आनंद उठाया इस शो की आयोजन सिमरन शर्मा व दीपशिखा मैनेजमेंट सपना शर्मा न्यू फेस ऑफ ग्लो ग्रुप बरेली द्वारा किया गया। जोकि इस से पूर्व में भी इस तरह के सफल इवेंट करा चुकी हैं। इस प्रोग्राम का फाइनल मई में होगा और कुशल संचालन द्वारा किया जायेगा अपने संचालन के दौरान फिल्मी गीतों व शेरों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रोग्राम की प्रबंधन सिमरन शर्मा द्वारा किया गया इस शो के स्पॉन्सर नगरवासी आदि सभी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *