अलीगढ l गणेश दत्त शर्मा ने पहलवानो के हाथ मिलबाकर की शुरुआत
चंडौस कस्बा में चल रही रामलीला के समापन के अवसर पर गुरुवार को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में आसपास के जनपद के 100 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।10 से शुरू हुई कुश्ती प्रतियोगिता आखिर में 41 सौ रुपये तक पहुंची l
आखिरी कुश्ती अलीगढ़ के तहसील खैर के गांव लक्ष्मणगढ़ी के पहलवान विनीत और मथुरा जनपद के कोसी के रहने वाले आमिर के बीच लड़ी गई 7 मिनट तक चली यह कुश्ती आखिर में बराबरी पर छूटी कुश्ती का कोई निर्णय न होने पर कमेटी ने दोनों पहलवानों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। दंगल प्रतियोगिता के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी l दंगल में कई बार पहलवानों के समर्थक आपस में भिड़ गए , इस दौरान जेब कतरे भी सक्रिय रहे इस दौरान भीड़ ने एक दर्शक की जेब से मोबाइल निकाल रहे एक जेब कतरे को पकड़कर पुलिस को सौंपा। इस मौके पर दंगल आयोजक गणेश दत्त शर्मा, मनोज शर्मा, मनोज पंडित, प्रेम बाबू शर्मा और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मलिक मय पुलिस बल मौजूद रहे l