बदायूँ : 10 जुलाई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि मा० उपाध्यक्ष उ0प्र0 आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/राहत आयुक्त कार्यालय उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा दिनाँक 06-07-2023 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मा० उपाध्यक्ष द्वारा प्रदेश में आपदाओं से होने वाली जनहानि को कम करने हेतु क्या करें क्या न करे के प्रचार-प्रसार, अर्ली वार्निंग को जन-मानस तक पहुंचायें जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श के दौरान समस्त अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0) उ०प्र० को निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि दामिनी मोबाइल एप का आकाशीय बिजली आदि के मौसम की पूर्व जानकारी हेतु बहुत उपयोगी है, इसे आम जनमानस को दामिनी मोबाइल एप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये, जिससे आपदाओं से होने वाली हानियों को कम किया जा सके। ताकि जन-धन की हानि को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि दामिनी एप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा भूकम्प की तीव्रता प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में गया करे क्या न करें आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। ये दामिनी मोबाइल एप आपदाओं से होने जनहानि को न्यून करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। इसलिए इस मोबाइल एप का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है।
मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण/राहत आयुक्त कार्यालय उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा दिये गये। डीएम ने इस आदेश के अनुपालन में समस्त जनपद स्तरीय तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम की पूर्व जानकारी हेतु दामिनी मोबाइल एप को आपदाओं संबंधी चेतावनी/ अलर्ट को प्राप्त करने के लिए अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का दामिनी मोबाइल एप गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर डाऊनलोस करने के लिए निर्देशित करें तथा साथ-साथ इस दामिनी मोबाइल को एक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाये।
——