लखनऊ : दूरदर्शन द्वारा आयोजित दो दिवसीय डी डी कॉन्क्लेव “कितना बदला यूपी” का आज समापन हुआ। इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ कल केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा मामले तथा खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा किया गया था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कॉन्क्लेव का समापन किया।
इस आयोजन में कुल 12 सत्र हुए जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों में प्रतिभाग किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति, आधी आबादी की समझदारी-क्या बढ़ेगी भागीदारी, लोकतन्त्र में छोटे दल, बड़ी भूमिका, जैसे सत्र बेहद रोचक और आकर्षक तथा जानकारी भरे रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सभी इकाइयों दूरदर्शन, आकाशवाणी, पी आई बी , सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर दूरदर्शन के महानिदेशक श्री मयंक अग्रवाल, अपर महानिदेशक श्रीमती प्रिया कुमार, निदेशक धर्मेंद्र तिवारी, निदेशक संतोष , संयुक्त निदेशक श्रीमती गार्गी मलिक,पी आई बी और डी डी लखनऊ के अपर महानिदेशक श्री राम प्रताप सरोज, उप निदेशक डॉ एम एस यादव सहित ,मीडिया और संचार अधिकारी सुंदरम चौरसिया मौजूद रहे।
