अलीगढ l मुख्य अत‌िथ‌ि के रूप में राजस्व राज्य मंत्री ने मेधाव‌ियों को प्रशस्त‌ि पत्र और चैक देकर छात्र-छात्राओं को क‌िया सम्मान‌ित।

प‌िसा‌वा में शन‌िवार को मीरपुर दहोडा के श्री म‌िश्रीलाल आदर्श इंटर कॉल‌िज मैमोर‌ियल में मैमोर‌ियल देवेंद्र मैमोर‌िय‌ल फाउंडेशन की तरफ से मेधाव‌ियों‌ मैमोर‌ियल  के आयोज‌ित सम्मान समारोह में मुख्य अत‌िथ‌ि राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान और उत्तर प्रदेश मह‌िला आयोग की सदस्य द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वल‌‌ित व पुष्प अर्प‌ित कर शुभारम्भ क‌िया गया। उसके बाद दोनों अत‌िथ‌ियों ने व‌िदयालय टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्त‌ि पत्र व चैक देकर मेधाव‌ियों को सम्मान‌ित क‌िया गया। राज्य मंत्री का स्कूल स्टाफ ने माल्यार्पण कर स्वागत क‌िया गया।

ज‌िसमें छात्र योगेश कुमार ने इंरमीड‌िएट में सर्वाध‌िक अंक 500 में से 423 अंक प्राप्त क‌र ज‌िले में 10वाँ स्थान और कॉल‌िज में प्रथम स्थान प्राप्त कर 85 प्रत‌िशत प्राप्त क‌िये और साथ ही साथ नीट की परीक्षा में 2050 वी रैंक हाँस‌िल की और 720 में से 654 अंक लाकर ज‌िले का नाम व अपने क्षेत्र का नाम रोशन क‌िया। छात्र योगेश के प‌िता‌ सतीशचन्द शर्मा पुत्र महेशचन्द शर्मा न‌िवासी खन्डेहा टप्पल के एक साधारण क‌िसान थे। ज‌िसमें अहम योगदान प‌िता का रहा। प‌िता ने ही अपने छात्र को डॉक्टर बनकर अपने समाज की सेवा और क्षेत्र की सेवा के ल‌िये प्रेर‌ित क‌िया। ज‌िसमें मेधावी छात्रा प्राची चौधरी को 10 वीं कक्षा में स्कूल में सर्वाध‌िक अंक आने पर राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने प्रशस्त‌ि पत्र और 10 हजार रूपये का चैक प्रदान क‌िया और छात्र योगेश पुत्र सतीशचन्द शर्मा को इंटर और नीट में अव्वल आने के प्रशस्त‌ि पत्र और 5 हजार रूपये का चैक प्रदान कर मेधावी को राजस्व मंत्री सम्मान‌ित क‌िया। राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने छात्र-छात्राओं को संबोध‌ित‌ करते हुए कहा क‌ि आपकी बेटी-बेटा में कोई भेदभाव नहीं होना चाह‌िये। पर‌िश्रम ही सफलता की कुँजी है। साथ ही साथ व‌िदयालय के स्टाफ के कार्य की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सोहनलालसुभाष चंद्र उर्फ बोसी, एसडीएम खैर अन‌िल कुमार कट‌ियार, व‌िदयालय के प्रबंधक मनवीर स‌िंह, गुलजार स‌िंह बापू , धर्मवीर स‌िंह, संचालनकर्ता श‌िव‌ कुमार, कमलेश शर्मा, श्रम‌िष्ठा शर्मा, राजकुमार स‌िंह आद‌ि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *