बदायूँ: 27 जुलाई। क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली के पत्र सं0 328 दिनांक 26 जुलाई 2023 के अनुपालन में अवगत कराना है कि स्पोर्टस स्टेडियमों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के रिक्त स्थानों को जेम पोर्टल के माध्यम से भरा जायेगा। खेल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण संचालन हेतु अन्र्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, एन0आई0एस0, एल0एन0आई0पी0ई0 एवं राज्य स्तर का होना चाहिए वह अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल द्वारा कर सकते है। टेबिल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टीक, ताइक्वाण्डो, तैराकी, बास्केटबाल, भारोत्तोलन बाॅकिसंग, क्रिकेट स्ववैश शूटिगं रोइग, कराटे, साफट टेनिस, लाॅन टेनिस, बैडमिन्टन, जूडो, इत्यादि खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षको के 64 पदों पर खेल के प्रशिक्षकों की आवश्यकता है, जो जेम पोर्टल के माध्यम से भरे जाने है।

उन्होंने सभी योग्य अभ्यर्थीयो से आग्रह किया है कि प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु अपना आवेदन/पंजीकरण सेवायोजन जेम पोर्टल पर कराया जाना आवश्यक है। आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 02-08-2023 है।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *