बदायूँ : उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम बची के पास चार जुलाई को पन्नी में बधे दो महिलाओं के शव सड़क किनारे पड़े मिले थे। अगले दिन उनकी पहचान हुई थी। पुलिस ने

महिलाओं की हत्या एवं शव छिपाने में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार मे प्रेसवार्ता कर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोर में ही दोनों महिलाओं की हत्या की गई थी। इसके बाद उनके शव फेंक दिए गए।  उनमें मृतक महिला मुन्नी के लेवर ठेकेदार इब्ले हसन उर्फ भर्रा से अवैध संबंध थे। महिलाओं की हत्या एवं शव छिपाने में शामिल सात आरोपितों इब्ले हसन उर्फ भर्रा पुत्र मेहंदी हसन नि0 आरिफपुर नवादा थाना सिविल लाइन, अजय शर्मा उर्फ अवधेश पुत्र सर्वेश कुमार शर्मा नि0 न्यू आदर्श कालोनी थाना सिविल लाइन, मुकेश पाल पुत्र सूतपाल नि0 थाना उझानी, मयूर गुप्ता पुत्र रमेश कुमार नि0 मढई चौक थाना कोतवाली जनपद बदायूं,, पप्पू उर्फ रामवीर यादव पुत्र श्रीपाल यादव नि0 बावट थाना कुंवरगांव,रामरतन उर्फ रतनपाल पुत्र मुरली यादव नि0 चपरा थाना परौर जनपद शाहजहांपुर और प्रदीप पुत्र नरेश पाल यादव नि0 मल्लापुर थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ मे आरोपी इब्ले हसन उर्फ भर्रा व अजय शर्मा उर्फ अवधेश एवं मुकेश पाल ने बताया कि हम लोग राम कोल्ड स्टोर नवादा में अलग अलग काम करते है वही पर आलू छाटने के लिए भी मजदूर आते है जिसमें महिलाएं भी आती है । मृतिका मुन्नी से भर्रा का पूर्व से सम्बन्ध था तीन जुलाई को इब्ले हसन उर्फ भर्रा मुन्नी को बुलाकर लाया। मुन्नी के साथ रुकसाना भी आ गई हम लोग कोल्ड स्टोर को ठंडा करने वाले मशीन वाले कमरे में थे हम लोगो ने रुकसाना के साथ गलत काम करने के लिए जबरदस्ती करने लगे । वह चिल्लाकर कहने लगी कि मैं सबकों बता दूंगी। इस पर हम लोगो ने रुकसाना का गला दबाकर हत्या कर दी तभी मुन्नी चिल्लाने लगी कि तुम लोगों ने ये क्या कर दिया तभी हम लोगों ने मुन्नी को भी नीचे दबा लिया और उसके साथ भी गलत काम करने का प्रयास किया तो मुन्नी ओर तेज चिल्लाने लगी तब हम लोगो ने मुन्नी को भी गला दबाकर मार दिया और दोनो के शव मशीन रुम में लगी खिड़की खोलकर चैम्बर में रख दिये और अंधेरा होने पर दोनो के शव निकालकर मशीन रुम के पिछले गेट से पानी के टैंक में डाल दिये थे । इसके बाद हम लोग अपनी अपनी ड्यूटी के बाद घर चले गये थे ।

आरोपी मयूर गुप्ता व पप्पू उर्फ रामवीर, रामरतन उर्फ रतनपाल एवं प्रदीप ने बताया कि हम लोगो ने चार जुलाई की सुबह में लगभग सवा सात बजे टैंक में देखा कि दो महिलाओं के शव पडे है तो हम लोग घबरा गये कि हम लोग फस जायेंगे । हम लोगों नें मिलकर दोनों महिलाओं के शव को टैंक से बाहर निकालकर एक को काली पन्नी व दूसरी को पीली पन्नी में लपेटकर स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी में रखकर थाना उसहैत क्षेत्र में पडने वाले गांव बची के पास सड़क के किनारे फेंककर अपने अपने घर चले गये थे ।

उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम बची के पास बीते चार जुलाई को पन्नी में बधे दो महिलाओं के शव सड़क किनारे पड़े मिले थे। अगले दिन दोनो महिलाओं की पहचान उनकें परिवारजनों द्वारा मुन्नी पत्नी शाकिर निवासी मो0 शहवाजपुर थाना कोतवाली जनपद बदायूं व रुकसाना पत्नी बबलू नि0 खेडा बुजुर्ग थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं के रुप में हुई थी । घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने एसओजी टीम व थाना उसहैत पुलिस एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की तीन अलग -अलग टीम बनाकर निर्देशित किया था।

उपरोक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी द्वारा पन्द्रह हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *