जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : बिनावर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बिनावर पुलिस ने गुरूवार की सुबह जंगल ग्राम उसैता रेलवे फाटक से पहले राजपूत धर्मकाटा से दो युवकों को गिरफ्तार किया है । जिनकी पहचान ग्राम पलिया झण्डा थाना बिनावर निवासी जसवीर पुत्र रामलाल व ग्राम यूसुफनगर थाना कुंवरगांव निवासी अमित पुत्र दशेन्द्र सिंह के रूप मे हुई। जिनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद हुई है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।