बदायूँ : अधीक्षण अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरने पर बैठे निविदा संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अधिशासी अभियंता पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले निविदा संविदा कर्मचारी अधीक्षण अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे और उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
वहीं निविदा संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि जब वे धरना दे रहे थे तभी अधीक्षण अधिशासी अभियंता ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
वही अधीक्षण अधिशासी अभियंता ने इस मामले का खंडन करते हुए निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि निविदा संविदा कर्मचारी उनके कार्यालय के आगे धरना दे रहे हैं जिसको उन्होंने धरना वहां से हटाने के लिए कहा था।