सहसवान। सबका साथ – सबका विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी ने कहा कि नगर का चौतरफा विकास क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी श्री माहेश्वरी नगर निकाय चुनाव में भाजपा द्धारा अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किए जाने के उपरांत बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से हुई वार्तालाप के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद सहसवान में अध्यक्ष पद पर एक ही परिवार का वर्चस्व कायम रहा है। जिसके चलते नगर में विकास का पहिया घूम नहीं सका नगर में आज भी है। सड़कें गड्ढा युक्त हैं ।
बरसात के दिनों में मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। उन्होंने कहा एक ही परिवार का अध्यक्ष पद की कुर्सी पर लगातार विराजमान होने से उपरोक्त परिवार अपनी विरासत समझने लगा जिसके कारण नगर में शुद्ध पेयजल जनता को उपलब्ध नहीं हो पा रहा और तो और बाजार में व्यापारियों को शुद्ध पेयजल के अलावा सुलभ शौचालय भी उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि जो भी पालिका अध्यक्ष नगरपालिका की कुर्सी पर विराजमान रहे हैं उन्होंने क्षेत्र के चौतरफा विकास के बारे में कभी सोचा ही नहीं उन्होंने नगर विकास के नाम पर सिर्फ अपना विकास किया यह सर्वविदित है। क्षेत्र की जनता सब जानती है।
श्री माहेश्वरी ने नगर की जनता को पत्रकारों के माध्यम से संदेश दिया अब तक विकास के नाम पर नगर की जनता को गुमराह किया गया अगर जनता का साथ मिला तो चहुमुखी विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा पहली प्राथमिकता नगर की जनता को रोडवेज डिपों व ऑटो स्टैंड सुंदर पार्क की सौगात दिलाने का काम मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में केंद्र में डबल इंजन की भाजपा सरकार है। इस सरकार में नगर के विकास कार्य कराने के वास्ते तीसरे इंजन के रूप में नगर के सम्मानित जागरूक मतदाताओं ने उन्हें मौका दिया तो वह नगर सहसवान को मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए भरसक प्रयास करेंगेI
अनुज माहेश्वरी ने कई मुद्दों पर चर्चा कर पत्रकारों को अवगत कराया समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए नगर में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, नाली, सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा लक्ष्य रहेगा।