संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– कस्बा के युवा व्यापारी ने रामनवमी के शुभ अवसर पर हलुआ चना का प्रसाद बांटकर अपनी पुत्री का जन्मदिन मनाया।
कस्बा के व्यापारी प्रदीप माहेश्वरी ने रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर सैकड़ों राहगीरों को हलुआ चना का प्रसाद वितरण कर अपनी सुपुत्री प्राची माहेश्वरी का जन्मदिन सेलीब्रेट किया। हलुआ चना प्रसाद वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना मिरहची छत्तरपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिन्हैरा सर्वेश उपाध्याय, पूर्व प्रधान संतोष सर्राफ, प्रधान प्रतिनिधि मिरहची बौबी साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी शकुंतला साहू, रिंकू राजपूत, राजेश गुप्ता टिंकू, राजेश साहू, वरिष्ठ उप निरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे ने बारी बारी से अपने कर कमलों से प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
फोटो कैप्सन–हलुआ चना का प्रसाद वितरण करते क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी।
–राहगीरों को प्रसाद वितरण करते प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह।