BUDAUN SHIKHAR-UP
उन्नाव
रिपोर्ट , ब्यूरो प्रमुख प्रमोद सिंह,
उन्नाव। नवाबगंज स्थित यात्री टोल प्लाजा का औचक निरक्षण करने पहुँचे उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यात्री प्लाजा का जायजा लिया और साफ सफाई की ब्यवस्था भी परखी ।
साफ सफाई के इंतजाम बिल्कुल चाक चौबंद देखकर राज्यमंत्री ने बसों के ड्राइवरो को भी निर्देशित करते हुए बोले की गाड़ियों की भी साफ सफाई एकदम चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए और यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बेहतर इंतजाम होने चाहिए ।
उसके पश्चात उन्होंने यात्रियों से भी हाल-चाल जाना यात्रियों से जब बात की तो यात्रियों ने बताया कि अब पहले से बहुत ही बेहतर इंतजाम हो गए है पहले कानपुर से चलकर सीधा बस लखनऊ में ही स्टॉप लेती थी जिससे कि भीषण गर्मी में नाश्ता पानी करने में भी यात्रियों को बहुत समस्या होती थी।
लेकिन अब हालात बहुत बेहतर और ये स्टॉप हो जाने की वजह से यात्रियों को बहुत ही आराम एवं लाभ प्रदान हो रहा है।
यात्रियों ने ये भी बताया कि पिछली सरकारों की तुलना में परिवहन निगम में अब अत्यधिक सुधार भी हुआ है।
इस दौरान साथ मे नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह भी मौजूद रहे इसके बाद मंत्री जी नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह की आवास गए जहाँ पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से भेंट की इस दौरान मंत्री जी क्षेत्रवासियों से उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के विजयी होने की शुभकामनाएं भी क्षेत्रवासियों से स्वीकार की ।