बदायूँ : 06 मई। नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए 11 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्राइवेट वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।

उन्होंने प्राइवेट वाहन स्वामियों से अपील की कि वह निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर अपने वाहन जमा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी प्राइवेट वाहन स्वामी अपने वाहन निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर जमा नहीं करेंगे उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *