बदायूँ : 04 जुलाई। क्रीडाधिकारी अमित रिछारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिला खेल कार्यालय बदायूँ में 05 कोचों को खेल विभाग ने उपलब्ध करा दिये गये है। श्री अमित रिछारिया-लॉनटेनिस, श्रीमती नाजिया बेगम-बैडमिन्टन, विभागीय, श्री सैयद आविद अली-हाकी, श्री राजीव कुमार – भारोत्तोलन, श्री शैवर अली खान – बॉकसिंग में अंशकालिक उपलब्ध है। जिनके प्रशिक्षण शिविर संचालित किये जा रहे है उक्त प्रशिक्षण शिविरों में 18 वर्ष आयु वर्ग से कम आयु वर्ग के बालक/बालिकाऐ निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क जमा कर वर्ष भर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय बदायूँ में सम्पर्क कर सकते है।