शाहजहांपुर। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लोभ-लालच देकर उनके वोट हासिल करने के प्रयासों पर रोक लगाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नगदी सहित शराब और उपहार श्रेणी की अन्य वस्तुओं के अवैध आवागमन को रोकने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन उडनदस्ता टीमों का गठन किया है। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने टीमों के लिए अधिग्रहीत किए टाटा मैजिक वाहनों का मंगलवार को कलक्ट्रेट में सत्यापन कराया। साथ ही उड़नदस्ता टीमों के नोडल अधिकारी बनाए वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने टीमों में मजिस्ट्रेट नामित किए अधिकारियों को वाहन आवंटित कराकर उनके क्षेत्रों को रवाना किया।
जनपद में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18 उड़नदस्ता टीमें गठित की गई हैं। इनमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मजिस्ट्रेट नामित कर उन्हें टीमों का नेतृत्व सौंपा है। उनकी सहायता के लिए प्रत्येक टीम में एक पुलिस उप निरीक्षक और तीन-तीन सिपाही शामिल किए हैं। सहायक कोषाधिकारी राजेश गिरि ने बताया कि इन टीमों को वाहनों की जांच और उनमें नगदी अथवा अन्य कोई अवैध वस्तु पाए जाने पर उसे जब्त करने के बारे में गत 15 व 16 दिसंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन टीमों के समानांतर 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीमें भी बनाई गई हैं।
सहायक कोषाधिकारी के अनुसार स्टैटिक टीमों में सक्षम अधिकारी को मजिस्ट्रेट का दायित्व देकर उनकी सहायता के लिए एक-एक मुख्य आरक्षी और दो-दो आरक्षी लगाए हैं। स्टैटिक टीमें सिर्फ प्रमुख बैरियरों पर तैनात रहेंगी, जबकि उड़नदस्ता टीमों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं। यह टीमें सुबह आठ बजे शाम चार बजे तक, शाम चार बजे से रात 12 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक तीन पालियों में क्रियाशील रहेंगी।
वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार सभी उड़नदस्ता टीमों को वाहन सुलभ करा दिए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उड़नदस्ता टीमों के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेंगे, जो संदिग्ध वाहन अथवा उसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु पाए जाने पर पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करेंगे। टीम प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी वाहन में 50 हजार रुपये अथवा इससे अधिक नकदी मिलने पर उसके प्रामाणिक स्रोत देखें। संबंधित अभिलेख नहीं दिखाए जाने पर धनराशि को जब्त कर सीलबंद लिफाफे में कोषागार में जमा कराएंगे। सीडीओ श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गठित प्रशासनिक टीम ऐसे मामलों का बाद में उचित निस्तारण करेगी।
शहर के मार्गों का जायजा लेने में जुटे सुरक्षा बल
शाहजहांपुर। चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो सुरक्षा बल यहां भेजे जाएंगे, उन्हें शहर की भौगोलिक स्थिति से परिचित कराने के लिए विशेष सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार को विभिन्न मार्गों पर रूट मार्च किया। अधिकारियों के अनुसार रूट मार्च के जरिए शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और मार्गों का नक्शा तैयार कराया जा रहा है। इसी मानचित्र के आधार पर चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के भ्रमण का रास्ता तय करने के साथ संवेदनशील ठिकानों की निगरानी कराई जाएगी।