बदायूं । आज विकास क्षेत्र जगत के न्याय पंचायत जखेली के न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय उनौला के क्रीडांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान भगवानदास एवं पूर्व एबीआरसी डॉ० पंकज पाठक एवं सुभाष चंद्र एवं वरिष्ठ संकुल शिक्षक युधिष्ठिर सुमन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय उनौला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई तत्पश्चात प्रतियोगिता का प्रारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वासुदेव एवं प्रधानाध्यापिका रिचा वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में दारानगर के अरुण प्रथम व नेथू के विक्की द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में दारा नगर के आनूप प्रथम एवं उनौला के लव कुमार द्वितीय रहे, 200 मीटर दौड़ में उनौला के लव कुमार प्रथम एवं यही के प्रदीप द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में उनौल के प्रदीप प्रथम व लव कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी में उनौला की टीम प्रथम एवं नेथू की टीम द्वितीय रही। लंबी कूद में दारानगर के बिट्टू प्रथम एवं यही के रमाकांत द्वितीय रहे।

*वहीं बालिका वर्ग में* 50 मीटर में उनौला की वीणा प्रथम एवं खखोली खुर्द की छवि द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में बूचा नगला की क्रांति प्रथम व बीबीपुर की प्रिया द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में उनौला की वीना प्रथम व खिरिया रह्लू की शिल्पी द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ में बीबीपुर की सोनम प्रथम एवं उनौला की अंशिका द्वितीय रही। वही कबड्डी में उनौला की टीम ने बीबीपुर की टीम को पराजित किया। वहीं लंबी कूद में उनौलाकी लक्ष्मी प्रथम एवं बुचा नगला की क्रांति द्वितीय रही।

*उच्च प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में*

100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में बीबीपुर के शिवम प्रथम व सचिन एवं अर्जुन राठौर क्रमश द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ मैं उनौला के अर्जुन राठौर प्रथम व जखेली के अवनीश द्वितीय रहे।

लंबी कूद एवं चक्का फेक् में जखेली के आनूप प्रथम व लंबी कूद मे बीबीपुर के सचिन द्वितीय व चक्का फेंक में बीबीपुर के परवेंदृ द्वितीय स्थान पर रहे। भाई कबड्डी में बीबीपुर की टीम ने उनौला की टीम को शिकस्त दी। सुलेख प्रतियोगिता में बीबीपुर के जयपाल प्रथम एवं उनौला की रजनी द्वितीय स्थान पर रही।

*वहीं बालिका वर्ग में* 100 मीटर दौड़ में उनौला की सुनैना प्रथम एवं यही कि लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में भी उनौला की सुनैना प्रथम उन्होंने की ही अनामिका द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में जखोली की अलफ़िज़ा प्रथम उनौला की अनामिका द्वितीय रही। लंबी कूद में उनाला की लक्ष्मी प्रथम बीबीपुर की प्रियांशी द्वितीय रही। चक्का फेंक में प्रियांशी प्रथम व जखेली की रिजवाना द्वितीय रही। मैं कबड्डी में धकेली की टीम प्रथम एवं उनौला की टीम दूसरे स्थान पर रही है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक पीटीआई सुरजीत सिंह ने कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है और ग्रामीण अंचलों के बच्चों का राज्य स्तर पर खेलकूद में प्रतिभाग कराने के लिए न्याय पंचायत स्तरीय खेल बहुत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *