सहसवान थाना जरीफनगर के ग्राम करियाबेन मैं एक ग्रह स्वामी ने घर मैं सो रहे परिवार के बीच तीन चोरों द्वारा नकाब लगाकर घर से लाखों रुपए जेवर एवं नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए चोरों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है l
जानकारी के मुताबिक ग्राम करिया बेन निवासी हरिशंकर पुत्र ख्यालीराम ने थाना जरीफ नगर में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका परिवार सो रहा था की मध्य रात्रि के लगभग ग्राम के ही मनजीत पुत्र कुलदीप आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम उस्मानपुर तथा एक अज्ञात व्यक्ति सहित तीन लोगों ने घर में दक्षिण दीवार में नाका वजनी करके घर में रखें 52000 रुपए की नकदी एक सोने की चेन एक अंगूठी सोने की एक सोने का टीका एक जोड़ी सोने की मुर् दो जोड़ी सोने की दूरियां लेडिस एक जोड़ी सोने की दूरियां जेंट्स एक लांग सोने की एकता भी सोने का चार जोड़ी पेज चांदी की दो जोड़ी चेन चांदी की 25 साड़ी लगभग ₹380000 का सामान चोरी कर ले गए पत्नी जब सुबह घर में उठी तो घर का सामान अस्त-व्यस्त देखकर शोर मचाया जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त नामजद अभियुक्त घर में नकब जनी करके चोरी कर ले गए पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है परिजन सोते रहे और चोर लाखों रुपए का जेवर चोरी करके फरार हो गए घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है चोरी की घटना को पचा नहीं पा रहे हैं अब देखना है की पुलिस इस चोरी की घटना का किस तरीके से पर्दाफाश करती है l