बदायूँ : 11 अगस्त। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एक्ट में 35 प्रकरणों में हुआ भुगतान

पूर्व दशम छात्रवृत्ति का समय सारणी के अनुसार कराएं प्रक्रियात्मक कार्य

विकास भवन सभागार में समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, प्रोवेशव आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने इस हेतु सभी संबंधित को उनकी ओर से पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग जन पेंशन के पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए या फैमिली आईडी से जोड़ा जाए। उन्होंने इस हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को एक सप्ताह में छूटे हुए लाभार्थियों का राशन कार्ड प्राथमिकता पर बनवाने के लिए निर्देशित किया।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति की समय सारणी जारी की जा चुकी ह। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि वह समय सारणी के अनुसार प्रक्रियात्मक कार्य समय से पूर्ण कराए। उन्होंने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत अवशेष 8 प्रकरणों के भुगतानों को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।

 

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का 90 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र का 50 प्रतिशत के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के लिए उनकी ओर से पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के जनपद में 78261, निराश्रित महिला पेंशन के 45646 तथा दिव्यांगजन पेंशन के 20373 पात्र लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 28941 ऐसे लाभार्थी थे जिनको राशन कार्ड अथवा फैमिली आईडी से नहीं जोड़ा गया था। उन्हेंने बताया कि यह कार्य प्राथमिकता पर कराया गया तथा 11256 पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए तथा शेष के राशन कार्ड बनाने या फैमिली आईडी से जोड़ने के निर्देश बैठक में दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के 45 प्रकरणों के भुगतान कराए जाने थे जिनमें से 35 प्रकरणों के भुगतान कराए गए हैं तथा शेष आठ के भुगतान प्रक्रियाधीन है।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *