दातागंज- विकास खण्ड परिसर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित Y20 इंडिया चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार जी-20 समूह बैठक की अध्यक्षता का दायित्व भारत को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए जो संदेश दिया है, उसके प्रति जागरूकता के लिए Y20 का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा आईटी विभाग जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने सरल ऐप को डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी को निभाये क्योंकि आने वाले समय में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। कार्यक्रम को प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह व कार्यक्रम संयोजक गौरव चौहान ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि Y20 कार्यक्रम में भविष्य के कार्य, नवाचार और 21वीं सदी में कौशल, युद्ध से शांति की ओर, जलवायु परिवर्तन, लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य कल्याण और खेल युवाओं के लिए एजेंडा जैसे मुख्य विषयों पर युवाओं से चर्चा की तथा संचालन समरेर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित पियूष गुप्ता, अजीत प्रताप सिंह,अनिल राठौर,अमित चौहान, शिवम प्रताप सिंह, गोविन्द चौहान अभिषेक सिंह गुड्डू यादव, सार्थक गुप्ता,शाका भाई,वीर सिंह, अंशुल सागर आदि उपस्थित थे।